कोलकाता : बेहला में ठाकुरपुकुर कैंसर अस्पताल के पास शुक्रवार को एक सरकारी बस के धक्के से ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए। मृतक की पहचान जगदीश मंडल के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार ऑटो कबरडांगा से ठाकुरपुकुर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही सरकारी बस के साथ ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दैरान ऑटोचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार घायल दो यात्रियों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि एक यात्री को विद्यासागर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस दुर्घटना में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया है और बस चालक को हिरासत में ले लिया है।