जलपाईगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को गाजोलडोबा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘भोरेर आलो’ में समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्यटन, वन एवं सिंचाई विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि गाजोलडोबा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस पर लंबे समय से काम चला रहा है। आज भी हमने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गाजोलडोबा का ‘भोरेर आलो” पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट होने वाला है। गाजोलडोबा में जल्द ही पर्यटकों के लिए शिकारा (नौका विहार) शुरू होगा। इसके साथ ही पर्यटकों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई अन्य योजनाओं पर भी काम किये जा रहे है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चीन में जिस तेजी से कोरोना का नया वैरिएंट बढ़ रहा है, वह काफी चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर राज्य प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है।