रामपुरहाट : बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बगटुई गांव में आगजनी की घटना में झुलसी एक और महिला की रविवार सुबह मौत हो गई। जिले के रामपुरहाट के बगटुई गांव में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।
इस घटना में गंभीर रूप से झुलसी अतहारा बीबी का रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक महीने की लंबी लड़ाई के बाद रविवार की सुबह अस्पताल में अतहारा बीबी की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च सोमवार की शाम रामपुरहाट के बगटुई गांव के मोड़ पर बरशाल ग्राम पंचायत के तृणमूल उपप्रमुख भादु शेख की हत्या कर दी गई थी। शेख की हत्या के बाद कथित रूप से बदले की कार्रवाई में बगटुई गांव में आगजनी की गई थी। 22 मार्च की सुबह 8 लोगों के जले शव बरामद किए गए थे।
बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत एक महिलाओं की मौत हो गई थी। अब तक बगटुई में हुए इस कांड में एक नाबालिग, एक पुरुष और आठ महिलाओं की मौत हो चुकी है।