कोलकाता : बागुईआटी के छात्रों के अपहरण कर हत्या मामले में कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सीआईडी के सूत्रों के अनुसार हत्या के दो दिन बाद मृत छात्र अतनु दे के फोन नंबर से उसके दोस्त सहित कई रिश्तेदारों को धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। दावा है कि मृत छात्र अतनु की दोस्त के पास धमकी भरे के मैसेज गए थे लेकिन वह मामले की गंभीरता को नहीं समझ पाई, जिसके कारण उसने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी।
पअतनु के परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्हें व्हाट्सएप और फोन पर फिरौती मांगने के संदेश मिले। फिरौती की राशि समय-समय पर बदलती रही है। आखिरी मैसेज में यह भी लिखा था कि मैं यह समझ गया हूं कि तुम मुझे पैसे नहीं दोगे इसलिए तुम्हें तुम्हारे बेटे की लाश गुरुवार को मिल जाएगी। मंगलवार को मैसेज मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने परिवारों को बताया कि अतनु और अभिषेक की मौत हो गई है। 22 अगस्त को दो छात्रों की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
बुधवार को सीआईडी ने बागुईआटी के दोनों छात्रों की हत्या की जांच का जिम्मा संभाला लिया। वे गुरुवार की सुबह बागुईआटी थाने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक जिस कार में अतनु और अभिषेक की हत्या की गई थी, वह कार मिल गई है। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।