कोलकाता : बागुईआटी में माध्यमिक के दो छात्रों अतनु दे और अभिषेक नस्कर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सत्येंद्र चौधरी को अदालत ने 14 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया। शुक्रवार को हावड़ा स्टोशन से गिरफ्तार करने के बाद सत्येंद्र को बारासात अदालत ले जाया गया। सीआईडी ने अदालत में अर्जी देकर सत्येंद्र की 14 दिन की हिरासत मांगी थी। दूसरी ओर, सत्येंद्र ने अपनी ओर से एक सरकारी वकील के लिए अदालत में आवेदन किया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद अभियुक्त की तरफ से जमानत की अर्जी दाखिल की गई। सरकारी वकील ने तर्क दिया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सत्येंद्र ने हत्या की थी। उन्होंने हत्याकांड का कोई चश्मदीद नहीं होने की दलील देकर अभियुक्त को जमानत दिये जाने का अनुरोध किया।
दूसरी तरफ सीआईडी के वकील ने कहा कि बागुईआटी के उन दो छात्रों की हत्या क्यों की गई, किस हथियार का इस्तेमाल किया गया? यह सब जानने के लिए सत्येंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सत्येंद्र अगले 14 दिनों तक सीआईडी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र पर 22 अगस्त को हिंदू विद्यापीठ के माध्यमिक छात्र अतनु दे और अभिषेक नस्कर की हत्या करने का आरोप है। अतनु के घर के बगल में सत्येंद्र का ससुराल है। अतनु के परिवार के साथ सत्येंद्र के काफी अच्छे संबंध थे। अतनु ने बाइक खरीदने के लिए स्थानीय बाइक दलाल सत्येंद्र को 50 हजार रुपये दिये थे। अतनु के परिवार का आरोप है कि सत्येंद्र ने वह बाइक नहीं खरीदी ना ही उसने पैसे लौटाए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि बार-बार पैसे वापस मांगे जाने के कारण सत्येंद्र 22 अगस्त को अतनु के साथ बाइक शोरूम में गया था। पुलिस का मानना है कि इसके तुरंत बाद अतनु और उसके चचेरे भाई अभिषेक की हत्या कर दी गई।
पुलिस इस मामले में सत्येंद्र समेत छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। चार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि सत्येंद्र ने उन्हें अतनु को मारने के लिए कहा था। उसने इस काम को करने पर लाखों रुपये का इनाम देने का भी वादा किया। हालांकि जांचकर्ता इस बात से हैरान हैं कि सत्येंद्र ने 50 हजार रुपये न देने के लिए लाखों रुपये की सुपारी कैसे दी? सूत्रों के मुताबिक 14 दिनों की हिरासत में सीआईडी पूछताछ कर सत्येंद्र से हत्या की असली वजह जानने की कोशिश करेगा।