West Bengal : राशन वितरण भ्रष्टाचार के आरोपित बकीबुर ने बनाई थी फिल्म

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले के मुख्य आरोपित बकीबुर रहमान से पूछताछ और जांच में कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक के खाद्य मंत्री रहते, पूरे खाद्य विभाग को अपने भ्रष्टाचार में शामिल करने के लिए उसने फिल्म बनवाई थी।

उस फिल्म में खाद्य विभाग के कर्मचारियों से कहानियां, डायलॉग लिखवाया और एक्टिंग करवाई थी। फिल्म में नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पित बनर्जी भी एक्टिंग कर चुकी हैं। इस भ्रष्टाचार में मददगार के तौर पर राज्य द्वारा निर्मित एक बंगाली फिल्म पर विवाद और गहराता नजर आ रहा है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक और उपन्यास के लेखक राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वर्तमान और पूर्व कर्मचारी हैं।

Advertisement
Advertisement

2014 में रिलीज हुई फिल्म ”मैंग्रोव” राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक पार्थसारथी गायेन द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक सौरव मुखर्जी हैं, जो उसी विभाग के वर्तमान कर्मचारी हैं। यह फिल्म पहले से ही विवाद के घेरे में है, यह जानकारी सामने आने के बाद कि अर्पिता मुखर्जी, पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी और करोड़ों रुपये के स्कूल में नौकरी के मामले में मुख्य आरोपित फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भी नजर आईं। फिल्म के प्रीमियर पर पार्थ चटर्जी खुद मौजूद थे। चटर्जी और मुखर्जी दोनों स्कूल नौकरी मामले में कथित संलिप्तता के कारण फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अब इस नए खुलासे के बाद, पूरा खाद्य विभाग जांच के दायरे में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *