West Bengal : गायघाटा में बकीबुर की बेनामी राशन दुकान का पता चला

कोलकाता : राशन घोटाला मामले में ईडी को एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारियां मिल रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किये गये बकीबुर रहमान के नाम पर कई बेनामी राशन दुकानों की लोकेशन का पता चला है। ईडी ने उत्तर 24 परगना के गायघाटा में ऐसी कई राशन दुकानों का पता लगाया है। जांचकर्ता पहले ही इन दुकानों के मालिकों से पूछताछ कर चुके हैं जिनके नाम पर इन्हें खरीदा गया था।

इसके अलावा बकीबुर के घर की तलाशी में कई चालान मिले जहां राज्य सरकार और खाद्य विभाग के नाम लिखे हुए थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी उस शिपमेंट से एफपीएस कर्मियों से पूछताछ से मिली है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के बड़े भाई देवप्रिय मल्लिक सोमवार को ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि बकीबुर रहमान ने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए पहले से ही सारी व्यवस्थाएं करके रखी थी। उसने राज्य के कई हिस्सों में बेनामी संपत्ति खरीद रखी है। कुछ संपत्तियां तो नौकर और ड्राइवरों के नाम पर भी खरीदी गई हैं जिन्हें खुद भी नहीं पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *