जलपाईगुड़ी : हालांकि पंचायत चुनाव के लिए मतदान शनिवार को समाप्त हो गया है। लेकिन रविवार सुबह जलपाईगुड़ी के एक मतदान केंद्र के पीछे तालाब से नाटकीय ढंग से मतपेटियां बरामद की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर हकीमपारा बीएफपी स्कूल के मतदान केंद्र पर हुई यह घटना घटी। सूत्रों के अनुसार बूथ संख्या 13 की मतपेटी रविवार सुबह तक जिले के स्ट्रांग रूम में जमा नहीं किया गया था।
कथित तौर पर शनिवार को सदर प्रखंड के पहाड़पुर हाकिमपाड़ा बीएफपी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया था और फर्जी वोटिंग की। इसके बाद कुछ बदमाशों ने मतपेटी छीन ली। इसके बाद से रविवार सुबह तक मतपेटी का कुछ पता नहीं चल पाया था। मतपेटी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मतपेटी ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। बाद में, स्थानीय तृणमूल उम्मीदवार के पति अमल रॉय ने इसे नाटकीय ढंग से बरामद किया। उन्होंने कहा कि हम यहां मतदान कर रहे थे। अचानक भाजपा के लोग आए और हमला कर दिया और तोड़फोड़ की।
अमल ने यह भी कहा कि उन्हें ये मतपेटियां रविवार सुबह स्कूल के मैदान के पीछे एक नाले में मिलीं। घटना के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 82.161 प्रतिशत वोट पड़े। जिले में 13 बूथों की रिपोर्टिंग अभी बाकी है। जिले के एक हजार 660 बूथों में से एक हजार 647 बूथों की रिपोर्ट आई है। केवल राजगंज में 10 बूथों की मतपेटियों का पता अब तक नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।