मछली विशेषज्ञ बनकर भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को 7 दिनों की पुलिस रिमांड

दक्षिण दिनाजपुर : मत्स्य पालन विशेषज्ञ के रूप में परिचित एक शख्स को पुलिस ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली के त्रिमोहिनी इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम श्याम कुमार साहा (42) है। वह बांग्लादेश के बंगगांव का निवासी है। भारत में वह पिछले चार सालों से हिली के त्रिमोहिनी इलाके में अमृत दास के घर में रह रहे थे। वह अपनी पहचान छुपा कर वर्षों से भारत में रह रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृत ​​दास मुख्य रूप से मछली का कारोबार करते हैं। श्याम कुमार उस व्यवसाय को देखने के अलावा मछली का देखभाल भी करते थे। इसलिए श्याम कुमार को खुद को मछली विशेषज्ञ के रूप में पेश करने में सहजता महसूस हुई। इसके अलावा त्रिमोहिमी इलाके के निवासी और बैंक के अस्थायी कर्मचारी अलोक पाल ने उनके लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने में मदद किया। श्याम कुमार के अच्छे व्यवहार को देखकर किसी को कभी नहीं लगा कि वह ऐसा काम कर सकता है। जब पुलिस इलाके में पहुंची तो असली घटना सामने आई।

बालूरघाट डीएसपी मुख्यालय बिक्रम प्रसाद ने गुरुवार दोपहर पत्रकारों को बताया कि बांग्लादेशी नागरिक श्याम कुमार, उसके घर के मालिक और पैन और आधार कार्ड बनाने वाले बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दिन उन्हें बालुरघाट जिला न्यायालय में पेश किया गया। हीली थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच के लिए सात दिन की पुलिस रिमांड ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *