मानवीयता और सद्भावना के रूप में बीजीबी को सौंपा
कोलकाता : बीएसएफ की 68वीं बटालियन की सीमा चौकी जीतपुर के सतर्क जवानों ने पिछले 24 घंटे में एक महिला और एक नाबालिग लड़के को गैर कानूनी रूप से अंतराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान हिरासत में लिया।
अनजाने में घास काटते समय की सीमा पार
पकड़ा गया नाबालिग झेनैदाह जिले के सीमावर्ती गांव का रहने वाला है जिसका नाम नसीर बिस्वास (काल्पनिक नाम), उम्र 15 साल है। वह घास काटते समय गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया जिसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया।
वहीं पकड़ी गई महिला की पहचान निभा, उम्र 40 साल (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई।
वह बांग्लादेश के बारीसाल जिले की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ पांच साल पहले भारत आई थी और दोनों कोलकाता के विद्याधरपुर में रहते थे और वहां पर नौकरानी का काम करती थी उसके उपरांत उसके पति के बांग्लादेश लौट जाने के बाद वह बनगांव में रहने लगी। आगे उसने बताया कि वह आज वापस बांग्लादेश जा रही थी।
बीएसएफ ने गिरफ्तार किए गए नाबालिग लड़के और महिला को मानवीयता और सद्भावना के आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया।
68वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर योगिंदर अग्रवाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर गैर कानूनी आवागमन को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। आगे उन्होंने कहा कि कई बार किसान और उनके बच्चे सीमा के समीप पशु चराते या घास काटते समय अनजाने में अंतराष्ट्रीय सीमा पार कर जाते हैं। ऐसी घटनाओं पर दोनो देशों के बॉर्डर गार्डिंग फोर्सेस के आपसी सहयोग और सद्भावना के चलते उन्हें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया जाता है।