28 दिनों की फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नयी दिल्ली : अगले महीने फरवरी, 2022 में बैंक 11 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरे एवं चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। फरवरी महीने बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती जैसे त्योहार हैं, जिस अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

हालांकि, फरवरी महीने में देश में हर जगह बैंक 11 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं।

दरअसल फरवरी महीने में पड़ने वाली कुछ छुट्टियां और त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंकों में छुट्टियां अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इसी के अनुसार आप अपने कार्य की सूची बना सकते हैं। फरवरी महीने में बैंक में रहने वाले छुट्टियों की पूरी सूची इस प्रकार है।

छुट्टियों की सूची

2 फरवरी : सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)

5 फरवरी : सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेगा।

6 फरवरी : रविवार को साप्ताहिक अवकाश

12 फरवरी : महीने का दूसरा शनिवार

13 फरवरी : रविवार साप्ताहिक अवकाश

15 फरवरी : मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी के अवसर पर इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

16 फरवरी : गुरु रविदास जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेगा।

19 फरवरी : छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे

20 फरवरी : रविवार साप्ताहिक अवकाश

26 फरवरी : महीने का चौथा शनिवार

27 फरवरी : रविवार को साप्ताहिक अवकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *