कोलकाता : कोलकाता पुलिस की टीम ने बड़ाबाजार के आभूषण व्यवसायी शान्तिलाल बैद की हत्या व फिरौती के मामले में फरार मुख्य अभियुक्त विमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात एटीएस (ऑप्स) अहमदाबाद की मदद से कोलकाता पुलिस ने विमल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से फिरौती में ली गई रकम का एक बड़ा हिस्सा जब्त किया है। बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे विमल शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अहमदाबाद में अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है।
एक नहीं कई नामों वाला है विमल
कोलकाता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विमल शर्मा ने अपने कई नाम रखे हुए हैं। वह आरव शर्मा, शिवन सागर, शिवम, वीर शर्मा, वीर सर आदि नामों से भी लोगों के बीच परिचित है।
फिरौती की रकम मिलने के बाद लगातार बदल रहा था लोकेशन
पुलिस ने बताया कि फिरौती की रकम मिलने के बाद फरार हुए विमल शर्मा ने घटना के दिन से कई बार अपने लोकेशन बदले ताकि वह पुलिस की पकड़ से बच सके। कोलकाता पुलिस ने उसकी तलाश में ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात में छापेमारी की लेकिन वह हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता था। हालांकि अंत में गुजरात एटीएस (ऑप्स) अहमदाबाद की सक्रिय मदद की वजह से विमल को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है मामला
गत 14 फरवरी को बड़ाबाजार के आभूषण व्यवसायी शान्तिलाल बैद के परिवार ने उनके अपहरण किए जाने व फिरौती में 25 लाख रुपये मांगे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मोबाइल फोन ट्रेस कर पुलिस ने व्यवसायी शान्तिलाल बैद का शव भवानीपुर के एक गेस्टहाउस से बरामद किया था। कथित तौर पर पीड़ित के परिजनों ने फिरौती की रकम विष्णु शर्मा को दी थी इसलिए पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें : हत्यारे की कहानी टैक्सी चालक की जुबानी, 42 मिनट की यात्रा के दिए 750 रुपये और…