कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई है। ताजा घटना उत्तर 24 परगना से रहड़ा थाना इलाके की है। यहां कूड़े के ढेर पर मिला बम फटने से 17 साल के किशोर की मौत हुई है। उसकी पहचान शेख साहिल के तौर पर हुई है।
उसके दादा मोहम्मद हामिद ने बताया कि शनिवार की सुबह वह (हामिद) रहड़ा थाने के पीछे कूड़ा उठाने के लिए गए थे। कूड़े के ढेर पर एक स्टील का डब्बा था जिसे बेचने के लिए उन्होंने उठा लिया था। उस डब्बे को बाल्टी में रखकर घर ले गये। वहां 17 साल के उनके नाती शेख साहिल ने डिब्बे को खोलने की कोशिश की जिसके बाद उसमें तेज विस्फोट हुआ। साहिल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर गया था। सबसे पहले उसे बैरकपुर अस्पताल ले जाया गया जहां हालत बिगड़ने पर वहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।
वहां भी जब डॉक्टरों ने देखा कि हालत बिगड़ रही है तो उसे सागर दत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सागर दत्त अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की लहर पसरी हुई है। इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी फुटेज वगैरह देखकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर स्टील के डिब्बे में बंद कर किसने बम रखा था।
इसके पहले मुर्शिदाबाद और मालदा में भी इसी तरह से विस्फोट हो चुके हैं। हाल ही में मालदा में ऐसे ही मैदान में पड़े देसी बमों में ब्लास्ट होने की वजह से पांच बच्चे घायल हो गए थे। इस ब्लास्ट की घटना की जांच की जिम्मेवारी हाईकोर्ट ने एनआईए को सौंपी है।