बैरकपुर : भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 22 स्थित तृणमूल के पार्टी कार्यालय में कथित तौर पर “लक्खी भंडार” व “विधवा भत्ता” जैसी योजनाओं का फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस फॉर्म को भरने के लिए ऑफिस में महिलाओं की लंबी कतार भी देखी गई। महिलाओं ने बताया कि वे कई घंटे से लाइन में लगी हुई हैं।
बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने इसे आदर्श चुनाव संहिता (एमसीसी) के विरुद्ध करार दिया है। उनका कहना है कि तृणमूल जानबूझ कर चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है।
उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है और पूछा है कि यह कैसे किया जा सकता है?
अर्जुन सिंह ने चुनाव आयोग से इसकी जांच कर तत्काल इसे रोकने की कार्रवाई करने का आग्रह किया है।