झुंझुनूं प्रवासियों का कोलकाता को अनुपम उपहार है ‘बसंत लाल जगतरामका स्मृति झुंझुनूं भवन’

कोलकाता: झुंझुनूं प्रगति संघ ट्रस्ट द्वारा निर्मित एवं झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित “बसंत लाल जगतरामका स्मृति झुंझुनूं भवन” का उद्घाटन 9 नवंबर , 2024 को होगा। भवन का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल करेंगे। इसी दिन सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें अतिथि के रूप में उद्योगपति हरिमोहन बांगड़ एवं सजन भजनका उपस्थित रहेंगे।

आज इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में झुंझुनूं प्रगति संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार नांगलिया ने कहा कि आजादी के पूर्व और बाद में भी झुंझुनूं के प्रवासी नागरिकों की भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज कल्याण की परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोलकाता में भी इसके अनेकों प्रतिमान मौजूद हैं।

उन्होंने आगे कहा कि झुंझुनूं से आकर राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता के लिए चर्चित कई उद्यमियों और व्यापारियों ने अपनी मातृभूमि से जुड़े लोगों और परिवारों को संगठित करके समाज कल्याण के कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1956 में झुंझुनूं प्रगति संघ, कोलकाता की स्थापना की। इस संस्था के माध्यम से मातृभूमि झुंझुनूं और कर्मभूमि कोलकाता दोनों स्थानों पर समाज कल्याण की बहुत सी परियोजनाओं का संचालन शुरू हुआ।

सचिव नरेन्द्र कुमार तुलस्यान ने कहा कि 1/1 क्लाइड रो, हेस्टिंग्स में नवनिर्मित बसंत लाल जगतरामका स्मृति झुंझुनूं भवन आज अपनी स्वमहिमा के साथ भविष्य की यात्रा करने के लिए तैयार है। संघ के पुरोधाओं ने जो सपना देखा था वह आज वास्तविकता है। असीम धैर्य, सूझ-बूझ, सहभागिता और समर्पण को अवलंब बनाकर ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सका है।

तुलस्यान ने आगे कहा कि प्रथम एवं द्वितीय तल पर दो सुसज्जित बैंक्वेट, ग्राउंड फ्लोर पर बारहों महीने प्रस्तावित समाज कल्याण मूलक कार्यों के लिए उपयुक्त व्यवस्था तथा तृतीय तल पर चार आधुनिक सुख-सुविधाओं से भरपूर कमरों वाला यह भवन पूरे देश में राजस्थान के किसी एक शहर के नागरिकों द्वारा बनवाया गया विशिष्ट स्थान है।

उन्होंने यह भी कहा कि साल 2007 में जब झुंझुनूं प्रगति संघ, कोलकाता का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मनाया जा रहा था तब सम्मिलित रूप से झुंझुनूं भवन बनाने पर सहमति बनी। ट्रस्टी अरुण जगतरामका ने पहल की और अपनी ओर से नये भवन के लिए पचास लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की। इसके बाद अन्य ट्रस्टियों और सदस्यों ने भी इसे सफल बनाने की पहल की।

बजरंग लाल तुलस्यान की अगुवाई में एक “भवन निर्माण कमिटी” गठित की गई। केदारनाथ राणासरिया, स्वर्गीय मोहनलाल तुलस्यान, स्वर्गीय नंदलाल शाह, महेश चंद्र शाह ने भवन निर्माण को चुनौती के रूप में लिया।

भवन निर्माण के लिए 6 मई, 2017 को भूमि पूजन का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्गीय जी डी शाह सपत्नीक पूजा में बैठे। यह तय किया गया कि यह राशि सिर्फ झुंझुनूं प्रगति संघ, कोलकाता के सदस्यों से अनुदान लेकर पूरी की जाएगी।

ट्रस्टियों सुनील कृष्ण खेतान, किशन कुमार मोदी, प्रमोद मोदी,  रतनलाल गाडिया, बजरंग लाल तुलस्यान, केदारनाथ राणासरिया श्री संदीप खंडेलिया, नरेन्द्र कुमार तुलस्यान, विनोद कुमार नांगलिया एवं कार्यकारिणी सदस्य रतन मोदी एवं सिद्धार्थ बंका काअनुदान उल्लेखनीय रहा। सबके सम्मिलित प्रयास से लक्ष्य पूरा हुआ।

सभी पदाधिकारियों की तत्परता एवं सदस्यों की सहायता से भवन निर्माण का काम पूरा हुआ और अब वह समाज को सुपुर्द कर भविष्य के सुनहरे पथ पर चलने के लिए उद्घाटन समारोह के शुभ लग्न तक आ पहुंचा है। इस भवन में मध्यम वर्गीय परिवार को दृष्टिगत रखते हुए किफायती दरों पर हॉल उपलब्ध होगा। शादी या सामाजिक अनुष्ठानों के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यकारिणी समिति सदस्य संदीप खंडेलिया ने कहा कि बसंत लाल जगतरामका स्मृति झुंझुनूं भवन का उपयोग सामाजिक कार्यों को संचालित करने के लिए किया जाएगा। प्रथम और द्वितीय तल छोटे पारिवारिक और सामाजिक समारोहों के लिए उपलब्ध रहेगा। सबसे निचले तल्ले में वर्ष भर सेवामूलक कार्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *