कोलकाता : परिवार मिलन द्वारा आयोजित बसन्तोसव के अन्तर्गत “चंग के रंग आपके संग’’ का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महानगर में प्रथम बार महिला ढप समूह ‘सतरंगी’ द्वारा एक मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में सरिता गिड़िया, राजीमति दुगड़, संगीता दुगड़, अनिता दुगड़, पिंकी शर्मा, संगीता घोड़ावत, बबीता चिंडालिया, रंजना बरड़िया एवं पिंकी चौधरी ने अपने ढप और मीठे राजस्थानी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रधान सचिव विनीता मनोत ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के पूर्व प्रधान सचिव अंजू गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के सफल संयोजन में सचिव अमित मूंदड़ा, हर्षबर्द्धन टांटिया, राजेन्द्र कानूनगो, राजेश रूंगटा, रोहित व्यास इत्यादि सक्रिय रहे।
संस्था के अध्यक्ष अरुण चूड़ीवाल, पूर्व अध्यक्ष महाबीर मानकसिया, विजय झुनझुनवाला, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदीप द्रोलिया, डा. अंजुला बिनायकिया, जगदीश प्रसाद मूंदड़ा तथा अन्य गण्यमान्य महानुभावों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।