कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के प्रति वफादारी का संकेत दिया है। गुरुवार को उन्हें और छह अन्य लोगों को एक बार फिर अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट में प्रवेश करने से पहले पार्थ चटर्जी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तृणमूल कार्यकर्ताओं को नए साल की शुभकामनाएं दे रहा हूं। उस दिन पार्टी का स्थापना दिवस में है। बेहला ( जहां से वह विधायक रहे हैं) वासियों को भी नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि एक जनवरी को तृणमूल कांग्रेस का 25वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर एक बार फिर पार्थ चटर्जी का तृणमूल कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देना इस बात का संकेत है कि वह पार्टी द्वारा किनारे कर दिए जाने के बावजूद पार्टी के साथ होने का संकेत दे रहे हैं। इसके अलावा इसी महीने जोका-तारातला मेट्रो रूट चालू होने को लेकर भी उन्होंने खुशी जाहिर की। पार्थ ने कहा कि हम सब चाहते थे कि यह जल्द से जल्द शुरू हो जो अब शुरू होने जा रहा है।