दिल्ली जाने से पहले अनुब्रत मंडल की ईएसआई अस्पताल में जाँच

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल को चिकित्सा जांच के लिए मंगलवार को सुबह आसनसोल सुधार गृह से जोका-ईएसआई अस्पताल ले आया गया, जिसके बाद उन्हें कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के वास्ते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हवाले कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंडल को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा मुहैया कराए गए कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच आसनसोल सुधार गृह से दक्षिण कोलकाता में स्थित जोका-ईएसआई अस्पताल ले आया गया।
इस बीच शक्तिगढ़ में जहाँ अनुब्रत नाश्ता करने के लिए रुके थे, वहाँ तीन लोगों ने नाश्ते के टेबल पर करीब आधा घण्टा उनसे बातचीत की। पुलिसकर्मी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इतनी सुरक्षा के बीच यह कैसे हुआ, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। जो लोग टेबल पर अनुब्रत के साथ बैठे थे, उनमें एक बीरभूम जिले का युवा तृणमूल नेता कृपामय घोष और दूसरा अनुब्रत की बेटी सुकन्या की गाड़ी का ड्राइवर बताया गया है। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति की पहचान जामबनी के निवासी छोटन सिंह के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *