कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में एक बार फिर आग लगी है। यहां के प्लास्टिक कारखाने में बुधवार देर रात 11:30 बजे के करीब आग लग गई। चंडीतला स्थित इस कारखाने में प्लास्टिक के कंटेनर और पॉलीबैग बनते थे। किस वजह से आग लगी है, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि पास ही में एक निर्माणाधीन इमारत है जिसमें मजदूर रहते हैं। रात के वक्त उनके खाना बनाने अथवा किसी और कारण से वहां से चिंगारी गिरी थी जिसकी वजह से आग लगी है। कारखाने के अंदर बड़ी संख्या में प्लास्टिक के रॉ मटेरियल मौजूद थे जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी लेकिन आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं। इन्हें काबू करने के लिए और तीन गाड़ियों को मौके पर लाया गया और करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू हो सकी।
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जहां आग लगी थी वह क्षेत्र काफी संकरा है इसलिए अग्निशमन गाड़ियों को भी पहुंचने में थोड़ी बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।