बंगाल विधानसभा : भाजपा के दो विधायक पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड

BJP

कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत वाले दिन सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से पहले हंगामा खड़ा करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भाजपा के दो विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबित विधायक सुदीप मुखर्जी और मिहिर गोस्वामी हैं।

बुधवार को सदन का सत्र शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस बाबत प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया गया। यह संसदीय कार्य में बाधा देने के समान है। इससे विधानसभा की मर्यादा को आघात पहुंचा है। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने बहुमत से ध्वनिमत के साथ इस प्रस्ताव को पास कर दिया।

इधर विस अध्यक्ष के इस फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी रणनीति बना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कमरे में इसे लेकर आगे के कदम के बारे में रणनीति बनाई जा रही है।

दूसरी और राज्य सरकार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। आरोप है कि शुभेंदु अधिकारी के उकसावे पर ही बजट सत्र के शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने हंगामा किया, जिसकी वजह से राज्यपाल अपना पूरा अभिभाषण नहीं पढ़ सके।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। राज्यपाल के अभिभाषण में चुनावी हिंसा का जिक्र नहीं होने की वजह से भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की थी, जिसकी वजह से करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद राज्यपाल अभिभाषण की पहली और आखिरी लाइन पढ़कर वापस चले गए थे। इस पर ममता बनर्जी काफी नाराज हुई थीं और भाजपा विधायकों पर संवैधानिक प्रक्रिया में बाधा देने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *