4 राज्यों में जीत पर बंगाल भाजपा उत्साहित, तृणमूल ने अलापा ईवीएम का राग

कोलकाता : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर बंगाल भाजपा में जश्न का माहौल है। उत्साहित नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अगले लोकसभा चुनाव में बंगाल की 25 सीटों से अधिक जीतने की उम्मीद जताई है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापा है।

गुरुवार को भाजपा नेता शुभेन्दु ने उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी बंगाल से 25 से अधिक सीटें जीतेगी।

भाजपा की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने कहा है कि जीत को लेकर बहुत ज्यादा गौरवान्वित होने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह है कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स दोनों एक ही पार्टी के लिए काम कर रहे थे। इसके अलावा ईवीएम से भी खेल खेला गया है। उत्तर प्रदेश के लोग इतनी जल्दी लखीमपुर खीरी और हाथरस जैसी घटना को नहीं भूलेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो बदहाली कांग्रेस की हो रही है, उसमें बेहतर यही होगा कि पार्टी तृणमूल में शामिल हो जाए। पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर वाममोर्चा खेमे से प्रदेश के किसी भी नेता ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अधीर ने ममता पर बोला हमला

गोवा में तृणमूल कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गोवा में कांग्रेस का वोट काटने के लिए ममता नरेन्द्र मोदी के कहने पर चुनाव लड़ने गई थीं और उन्होंने कांग्रेस का वोट काट कर भाजपा को जिताया है। पंजाब में सरकार गंवाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर निश्चित तौर पर समीक्षा करेगी कि आखिर हार की क्या वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *