बैरकपुर : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने बंगाल भाजपा के संगठन की तुलना डूबते टाइटेनिक जहाज से की है। गुरुवार को गारुलिया नगरपालिका की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने के बाद अर्जुन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बंगाल भाजपा का संगठन डूबते टाइटेनिक जहाज की तरह हो गया है। उन्होंने कहा कि इस जहाज डूबने में समय नहीं लगेगा जबकि टाइटेनिक जहाज को डूबने में थोड़ा समय भी लगा था। जहाज पर बैठकर खुद भाजपा वाले ही पहाड़ में धक्का मार रहे हैं।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने 8 जून को सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को तलब किया है, इस विषय पर पूछे जाने पर अर्जुन सिंह ने कहा कि हेराल्ड मामले में कई जाँच कई दिनों से चल रही है लेकिन फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। अपनी आँखों के इलाज के लिए तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के विदेश जाने के दौरान केंद्रीय एजेंसियों की आपत्ति पर अर्जुन सिंह ने कहा कि इलाज के लिए किसी को अटकाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिषेक भागने वालों में नहीं हैं, अभिषेक आँखों में आँखें मिलाकर बात करने वालों में हैं।
सम्मान समारोह में पहुँचे अर्जुन सिंह को जब यह पता चला कि नगरपालिका को एक एम्बुलेंस की सख्त ज़रूरत है तो उन्होंने समारोह में ही एक आईसीयू विशेष एम्बुलेंस देने की घोषणा की। नदी कटाव पर अर्जुन सिंह ने कहा कि जब वे सांसद बने थे तभी वे बैरकपुर से कांचरापाड़ा के बागमोड़ तक इसकी व्यवस्था करने की मांग की थी, इसकी मंजूरी तो मिल गई लेकिन इसके लिए टेंडर जारी नहीं हुआ।