30 अक्टूबर को मतदान, 2 नवंबर को मतगणना
कोलकाता : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की बाकी 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को आयोग ने देश भर में 3 लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने का निर्देश जारी किया।
पश्चिम बंगाल में दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह और गोसाबा सीटों पर उपचुनाव होगा। कूचबिहार के दिनहाटा से निशीथ प्रामाणिक और नदिया जिले के शांतिपुर से जीतने के बाद जगन्नाथ सरकार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों बीजेपी नेताओं ने अपना सांसद पद बहाल रखने का निर्णय लिया था। वहीं मतदान सम्पन्न होने के बाद और मतगणना से पहले खड़दह से तृणमूल के उम्मीदवार रहे काजल सिन्हा को कोरोना से मौत हो गई थी, नतीजे आने पर वे विजयी हुए थे। दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए जयंत नस्कर भी कोरोना के कारण काल के गाल में समा गए।