कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करते हुए लोकल ट्रेनों में ठसाठस भीड़ चल रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिया दिख रहा है।
राज्य सरकार ने सप्ताह के पहले दिन से ट्रेनों का परिचालन आंशिक तौर पर सस्पेंड करने और शाम 7 बजे से लोकल ट्रेनों का परिचालन स्थगित करने दिया गया है लेकिन पहले दिन ही लोकल ट्रेनों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता दिखा। दरअसल, राज्य सरकार ने लोकल ट्रेनों को 50 फीसदी यात्रियों के साथ संचालित करने के आदेश दिए हैं।
सोमवार को लोकल ट्रेनों में भारी भीड़ दिखी। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं दिखे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का सही से पालन तभी सुनिश्चित हो सकेगा, जब ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया जाए। आंशिक रूप से ट्रेन चलने पर भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल है।