कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली सीधी उड़ानों पर 3 जनवरी से अगले नोटिस तक अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। गुरुवार को राज्य सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी यह जानकारी दी है।
राज्य के गृह सचिव ने इस संबंध में एक पत्र भी केंद्रीय विमानन मंत्रालय को भेजा है। इसमें यह भी बताया गया है कि ब्रिटेन के अलावा अन्य गैर जोखिम वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पश्चिम बंगाल आने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही अपने खर्चे से अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करानी होगी। राज्य सरकार ने कहा है कि एयरलाइंस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले लोगों में से 10 फीसदी यात्रियों को रैंडमली आरटी-पीसीआर जांच के लिए चयन करेंगी और बाकी 90 फ़ीसदी यात्रियों को आगमन पर हवाई अड्डे पर ही अपने खर्चे पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा।
पॉजिटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से अस्पताल में भर्ती होना होगा। इसके अलावा निगेटिव रिपोर्ट वाले यात्री भी अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन में रहेंगे और आठ दिन के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशानुसार फिर से आरटीपीसीआर जांच कराएंगे।