कोलकाता : समुद्र तट के करीब पहुंच रहे भीषण चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
शुक्रवार को नगरपालिका और शहरी विकास मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दावा किया है कि उनकी सरकार चक्रवात ‘जवाद’ से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंत्री ने कहा कि चक्रवात ‘जवाद’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार स्थानीय मौसम विभाग के संपर्क में लगातार बनी हुई है और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव व्यवस्थाएं की गई है।
उन्होंने कहा कि चक्रवात से बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन बल और केंद्रीय आपदा मोचन बल मिलजुल कर काम करने को तैयार हैं। प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है ताकि लोगों को हरसंभव मदद मिल सके। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आपदा और राहत बचाव के लिए राज्य में 16 कंपनी एनडीआरएफ की तैनाती की गई हैं। इसके अलावा समुद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।