कोलकाता : देश के दूसरे राज्यों में लगातार बढ़ते मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार भी सतर्क हो गई है। इसे लेकर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमण से निपटने के लिए विशेष दिशा निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार की ओर से भेजी गई निर्देशिका में स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सेवाएं तैयार कर रखनी होंगी। कोलकाता के बेलेघाटा अस्पताल में फिलहाल मंकीपॉक्स के संक्रमित रोगियों की चिकित्सा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में भी ऐसे मरीजों के लिए अलग से बेड तैयार कर लिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक सरकारी अस्पताल में मंकीपॉक्स पीड़ितों के लिए व्यवस्थाएं तैयार रखनी होंगी। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में बेड तैयार रखने को कहा गया है और यह भी निर्देश दे दिया गया है कि अगर ऐसे किसी मरीज को कहीं भी भर्ती किया जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत राज्य स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।