कोलकाता : राज्य के शिक्षा विभाग ने जादवपुर विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।
सूत्रों के मुताबिक, जादवपुर यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर उठे विवाद के बीच शिक्षा विभाग ने इस क्षेत्र में करीब 38 लाख रुपये की मंजूरी दी है।
नवान्न सूत्रों के मुताबिक मामला वित्त विभाग के पास लंबित था। वित्त विभाग से मिली हरी झंडी के कारण इस धन के आवंटन में कोई बाधा नहीं रही। कुल 37 लाख 38 हजार 484 रुपये सीधे यूनिवर्सिटी के बैंक खाते में पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि इस संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी हो सकती है। हालांकि सीसी कैमरे लगाने का काम कब शुरू होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।
जादवपुर विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की बालकनी से गिरकर बंगाली विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत को 20 दिन हो गए हैं। हालांकि, जादवपुर में परिसर की निगरानी के लिए योजना के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। विश्वविद्यालय के छात्र सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध कर रहे हैं।