मुर्शिदाबाद : राज्य के दो जिलों बीरभूम और मुर्शिदाबाद से फिर बड़ी मात्रा में बम बरामद किए गए हैं। बीरभूम जिले के बांसजोड़ इलाके में एक केले के बगीचे से 20 बम बरामद किए गए हैं। दूसरी तरफ मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में बमों से भरे तीन बैग मिले हैं।
कुछ दिन पहले बीरभूम जिले के सिउड़ी इलाके में एक विस्फोट हुआ था जिसमें तृणमूल नेता के घर का एक हिस्सा उड़ गया था। उस घटना के एक हफ्ते के अंदर बुधवार को उस गांव में और बम बरामद किये गये।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को रानीनगर थाना अंतर्गत इलसामारी इलाके में एक बाग में छापेमारी की। वहां से तीन नायलन बैग में सॉकेट बम बरामद किए गए। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिस पिकेट बिठाई गई है। बमो को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते के जवानों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि बम किसने और किस मकसद से रखा था।