कोलकाता : केन्द्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के ऐलान के बाद दबाव में आई ममता सरकार ने राज्य में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वैट में कमी करने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने वैट में पेट्रोल पर 2.80 रुपये और डीज़ल पर 2.03 रुपये की कमी कर दी है।
सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में पेट्राल पर 2 रुपये 80 पैसे और डीजल पर 2 रुपये 3 पैसे का वैट कम करने का फैसला किया है। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के पेट्रोल पर करीब 9 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कमी करने की घोषणा पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की दरों में छूट की घोषणा की है, वह दरअसल केंद्रीय फंड से नहीं बल्कि राज्यों से वसूले गए कर के जरिए ही इनका भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र की पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में छूट की घोषणा राज्यों के वित्तीय कोष पर ही असर डालेगी। बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल पर सेस में कमी नहीं करती है। इसके अलावा जितनी राशि भाजपा शासित राज्यों की मिलती है, उतनी बंगाल को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तुगलकी तरीके से देश को चला रही है।