कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में साल के आखिरी सप्ताह में ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।
खास बात यह है कि पिछले 10 दिनों से न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था जिसके कारण कड़ाके की ठंड लग रही थी लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी शुरू हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि नए साल की शुरुआत तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होती रहेगी जिसकी वजह से नववर्ष पर कम ठंड लगेगी।
अधिकतम तापमान भी कोलकाता में 25.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के बाकी हिस्सों में भी इसी तरह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि कोहरे की चादर पूरे राज्य में शाम ढलते ही छा रही है जिसके कारण दृश्यता काफी कम हो जा रही है।