कोलकाता : शिक्षा विभाग ने पश्चिम बंगाल में इस शैक्षणिक सत्र की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक 7 मार्च और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 2 अप्रैल से कराने का ऐलान किया है। इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षाएं होम सेंटर में होंगी।
सोमवार को विकास भवन में एक पत्रकार वार्ता में शिक्षा विभाग ने बताया गया है कि आगामी 7 मार्च से माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी जबकि उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं दो अप्रैल से होंगी। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार उच्च माध्यमिक के छात्र होम सेंटर यानी जिस स्कूल में पढ़ते हैं उसी में बैठकर परीक्षा देंगे। हालांकि माध्यमिक के छात्रों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।
परीक्षा की समय-सारिणी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक ही दिन होंगी। इसके अलावा उच्च माध्यमिक के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, जो 4 मार्च तक चलेंगी। जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा 02 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच संपन्न होगी। उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक होगी, जबकि 11वीं की परीक्षाएं अपराह्न 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेंगी।