कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई द्वारा बुधवार को की गई तलाशी में 50 लाख रुपये और लगभग 1.5 किलोग्राम सोना जब्त किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यह तलाशी अभियान दक्षिण कोलकाता में चलाया है। सीबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि करीब 1500 उम्मीदवारों की सूची और संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं। गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहा है। इस मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित कइयों को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उक्त परिसर कथित रूप से पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग के तत्कालीन सलाहकार और उनकी पत्नी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर खरीदा गया था। यह रकम और संपत्ति पूर्व अधिकारी एसपी सिन्हा के आवास से जब्त हुई है।