फसल उत्पादन में बंगाल शीर्ष पर : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम दिवस के मौके पर दावा किया है कि उनकी सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से पश्चिम बंगाल फसल उत्पादन के मामले में शीर्ष पर है।

सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “हर साल, हम 14 मार्च को कृषक दिवस के रूप में मनाते हैं, नंदीग्राम के उन निर्दोष लेकिन बहादुर ग्रामीणों की याद में, जो 2007 में पुलिस फायरिंग में मारे गए थे़। यह देश और दुनिया भर के अन्य किसानों के प्रति समर्पण है। किसान हमारा गौरव हैं। हम उन्हें बढ़े हुए उत्पादन, उपज के बेहतर विपणन, उचित मूल्य पर सार्वजनिक खरीद, फसल बीमा, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान के लिए वित्तीय सहायता, पेंशन और असामयिक मृत्यु सहायता के लिए सभी समर्थन आज डीबीटी के द्वारा प्रदान कर रहे हैं।”

अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में ममता ने लिखा, “पश्चिम बंगाल देश में कृषि उत्पादन में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में शुमार है। हमारे किसानों की आय में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। मेरे सभी किसान भाइयों और बहनों और उनके परिवार के सदस्यों को कृषक दिवस पर मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में तत्कालीन वाममोर्चा की सरकार ने नंदीग्राम में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाई थी जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी। उसी की याद में हर साल 14 मार्च को ममता बनर्जी की सरकार कृषक दिवस मनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *