बंगाल के चिकित्सा समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, सुरक्षा की मांग पर जारी रहेगा आंदोलन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत किया। संगठन का कहना है कि यह कदम मेडिकल समुदाय के हित में है। मंगलवार को संगठन के एक सदस्य ने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में बताया कि फिलहाल हड़ताल जारी रहेगा क्योंकि सुरक्षा जरूरी है लेकिन इस बारे में जल्द फैसला होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल खत्म करने की जो अपील की है उसे पर क्या कदम उठाया जाए।

संगठन ने एक बयान में कहा, “हम माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई विस्तृत सुनवाई का स्वागत करते हैं और विश्वास जताते हैं कि यह दखल मेडिकल समुदाय के व्यापक हित में होगी। हम कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने सभी हितधारकों से सलाह-मशविरा करेंगे।”

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए एक 10-सदस्यीय कार्यबल का गठन किया है। यह कार्यबल तीन हफ्तों में अपनी अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने में अंतिम रिपोर्ट सौंपेगा।

वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) ने भी जल्द ही एक बैठक करने की बात कही है। फाइमा ने कहा, “हम जल्द ही अपडेट देंगे। निर्णय सभी राज्यों की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के इनपुट पर आधारित होगा और बहुमत के फैसले के अनुसार लिया जाएगा।”

मंगलवार को डॉक्टरों की हड़ताल का 10 वां दिन था। आंदोलनकारी चिकित्सक कोलकाता में हुई हत्या के बाद से अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून की मांग कर रहे हैं। हड़ताली डॉक्टर सीबीआई द्वारा तेज़ और पारदर्शी जांच और एक केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *