कोलकाता : भारत क्षत्रिय समाज, कोलकाता के मुख्यालय में आज क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और कविगुरु रबीन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती मनाई गई। समाज के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके एवं उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह जी ने रबीन्द्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज के महासचिव मनोज सिंह आदर्श ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और टैगोर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी उक्त महापुरुषों के जीवन पर अपने वक्तव्य रखे। संयोजक मनोज कुमार सिंह ने अल्पाहार का वितरण किया। इस अवसर पर भारत क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के चेयरमैन राजगृही सिंह, सचिव रविन्द्र सिंह दीपक, उदय प्रताप सिंह, मिलन सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, प्रीतम सिंह, संतोष सिंह, परमिन्दर सिंह, बिरेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह, ब्रिजेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजीत सिंह, दीनानाथ पान्डेय, वेद कुमार तिवारी, मनोज सिंह (हावड़ा), सुशील सिंह, अमरनाथ सिंह, रीतेश जयसवाल, युवा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, बैरकपुर से कैप्टन के सी सिंह, टीटागढ़ से नन्दजी सिंह, बिरेन्द्र सिंह, नीतीश सिंह वगैरह उपस्थित थे।