बैरकपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बसुकी जयंती पर भाटपाड़ा का मानिकपीर बाजार चौमाथा रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया। सांसद को निशाना बनाकर ईंट फेंके गये। इस हमले में सांसद के एक सुरक्षा कर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेताजी की जयंती पर बीजेपी बैरकपुर जिला कमेटी की ओर से सुबह 10 बजे से भाटपाड़ा के मानिकपीर बाजार में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे थे।
चौमाथा मोड़ पर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद बीजेपी विधायक पवन सिंह पार्टी कर्मियों के साथ मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर रहे थे।
आरोप है कि पुलिस के सामने ही तृणमूल के कुछ लोगों ने पवन सिंह व उनके सहयोगियों पर हमला कर दिया। राकेश साव नाम के बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने पर सांसद अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे।
आज सुबह नेताजी जयंती समारोह में जाने पर कांकिनाड़ा में TMC के गुंडों ने मुझ पर हमला किया।
TMC चाहती है कि @BJP4Bengal के नेता घर से ना निकलें और जनता में TMC का आतंक क़ायम रहे।
बंगाल में विरोधी दल राजनीति नहीं कर सकते क्या?ऐसे हमलों से मैं डरने वाला नहीं। https://t.co/RK48ZOQiXp
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) January 23, 2022
वे मौके पर मौजूद तृणमूल समर्थकों की ओर बढ़े। इसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। आरोप है कि सांसद को निशाना कर ईंट फेंके गए ओर गोली भी चलाई गई। ईंट के हमले में पवन सिंह का एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
सांसद अर्जुन सिंह के मुताबिक भाटपाड़ा के वार्ड 8 के नयाबाजार के नूर जमाल उर्फ साहेब और मुख़्तार अंसारी के नेतृत्व में गोपाल राउत, अरुण साव और तरुण साव ने उन पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल समर्थकों ने उनको निशाना कर बेहिसाब ईंट चलाई, और गोली भी चलायी गयी। इसके साथ ही उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
WB under Mamata Banerjee has become lawless. From the gory post poll violence under her watch which saw men maimed and killed, women raped, there isn’t a day her goons don’t run amok. Today, BJP MP Arjun Singh was attacked while garlanding Netaji’s statue, her police looked on… pic.twitter.com/bQaBU2Bk2d
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 23, 2022
हमले में विधायक पवन कुमार सिंह, पार्टी कार्यकर्ता अजीत साव, राकेश साव और गोपाल साव घायल हो गए। सांसद ने आरोप लगाया कि उनके एक अंगरक्षक के कान के पास से गोली गुजरी है। सुरक्षा बलों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। सांसद ने कहा कि घटना की सूचना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को दी गई है।
सांसद अर्जुन सिंह का दावा है कि नगरपालिका चुनाव आने वाले हैं इसलिए टीएमसी भाटपाड़ा में अशांति फैलाकर लोगों को आतंकित करना चाहती है। हालांकि इस बार वोट में जमीनी स्तर पर स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।
By Killing democracy in West Bengal, TMC is trying to establish one party democracy.. https://t.co/1HwNDEVdmR
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) January 23, 2022
घटना को लेकर भाटपाड़ा नगर पालिका के प्रशासक गोपाल राउत के इस घटना पर कहा कि सांसद अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और कार से उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। उनके अंगरक्षकों ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा मौके पर पहुंचे और कहा कि नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर मानिकपीर बाजार में दो युवकों के बीच हंगामा हुआ। बाद में दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। हालांकि गोली किसने और क्यों चलाई, इसकी जांच की जा रही है। इलाक़े में फैले तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडो द्वारा लोकसभा सांसद एवं @BJP4Bengal के उपाध्यक्ष श्री @ArjunsinghWB जी पर जानलेवा हमला शर्मनाक है।
पश्चिम बंगाल में क़ानून का नहीं बल्कि गुंडाराज चल रहा है। pic.twitter.com/RM0eOR14j8— Arvind Menon (@MenonArvindBJP) January 23, 2022
सुकांत मजूमदार पहुँचे भाटपाड़ा
प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सांसद अर्जुन सिंह और विधायक पवन सिंह पर हमले की खबर मिलने के बाद भाटपाड़ा पहुँचे और घटनास्थल पर जाकर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निष्क्रिय करार देते हुए तृणमूल को ऐसी हरकतों से बाज आने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल नहीं सुधरती है तो उसे उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा।