बैरकपुर : क़रीब 5 महीने से बंद पड़ी भाटपाड़ा की रिलायन्स जूट सोमवार से खुलने जा रही है। यह मिल क़रीब पिछले 5 महीने से बंद थी। मिल में लगभग साढ़े चार हजार श्रमिक काम करते हैं। शनिवार की रात प्रबंधन ने मिल गेट पर मिल खुलने की नोटिस चिपका दी। मिल खुलने की घोषणा से श्रमिकों में ख़ुशी है। नोटिस में बताया गया है कि मिल को 13 जून से खोल दी जाएगी। सुबह 6 बजे से ही मिल में काम शुरू हो जायेगा। यह मिल 27 जनवरी को बंद हो गई थी। मिल 8 मई को खुल तो गई थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद फिर बंद हो गई थी।
मिल की जूट टेक्सटाइल वर्कर्स यूनियन के महासचिव दिनेश सिंह का कहना है कि मिल 8 मई को खुली थी लेकिन काम का दबाव बढ़ाये जाने की वजह से 19 मई को फिर बंद हो गई थी। उसके बाद कई बार त्रिपक्षीय बैठक हुई, तब जाकर समस्या का हल निकल आया। आखिरकार मिल खोलने का ऐलान हो गया। फिलहाल हर दिन दो शिफ्ट में काम होगा। जब सभी श्रमिक काम पर आने लगेंगे तब नाइट शिफ्ट भी शुरू हो जायेगी।