कोलकाता : कोलकाता के मशहूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. भवानी प्रसाद चटर्जी ने पत्र लिखकर तृणमूल विधायक और रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन निर्मल मांझी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि अस्पताल में 202 स्टेंट का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है और निर्मल माझी उन पर दबाव बना रहे हैं कि इसकी जिम्मेवारी डॉक्टर भवानी प्रसाद लें। विभागीय ऑडिट को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं और कागजी तौर पर इकोडोप्लर उपकरण की खरीद के बावजूद अस्पताल में इसकी गैर मौजूदगी की जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी है।
उन्होंने तत्काल इस मामले में जांच की मांग की है। घटना प्रकाश में आने के बाद सर्विस डॉक्टर्स फोरम के कोषाध्यक्ष डॉक्टर स्वप्न विश्वास ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हालांकि इस मामले में निर्मल मांझी से भी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।