यात्रीगण कृपया ध्यान दें – Patna-Howrah Vande Bharat Train को लेकर बड़ा Update : ट्रेन के समय-सारिणी की हुई घोषणा

कोलकाता : बहुप्रतीक्षित पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू होने जा रही है। रविवार (24 सितम्बर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी।

यह ट्रेन सुबह 08:00 बजे पटना से खुलेगी और दोपहर 02:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हावड़ा से अपराह्न 03:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:40 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 8 एसी चेयर कार डिब्बे होंगे।

Advertisement
Advertisement

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि यह ट्रेन पटना साहेब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खास बात यह है कि यह ट्रेन पटना से हावड़ा और हावड़ा से पटना की दूरी केवल 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन की सेवा पटना व हावड़ा दोनों जगहों से 26 सितंबर, 2023 से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *