पटना : बिहार विधानसभा में सोमवार को हुए शक्ति परीक्षण में जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार पास हो गई है।
सीएम नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले और उनके विपक्ष में 0 वोट पड़े।
आरजेडी ने वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले ही वॉकआउट कर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
इससे पहले, बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बड़ी जीत मिली है। स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया। राजद के तीन विधायकों ने ऐन वक्त पर पाला बदल लिया। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की कुर्सी चली गई है।
फ्लोर टेस्ट को लेकर पिछले दो तीन दिनों से बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंचा था। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी दल राजद और कांग्रेस लगातार यह दावा कर रहे थे कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में बहुत बड़ा खेला होने वाला है।
पिछले कई दिनों से फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए थे। कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया था जबकि राजद ने अपने विधायकों को नजरबंद कर दिया था। नीतीश की पार्टी जदयू और भाजपा में विधायकों के टूट के दावे किए जा रहे थे।