कोलकाता: बिहार दिवस समारोह के तहत सोमवार को राज्य कार्यालय में केंद्रीय कोयला एवं खनिज राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में उत्तर कोलकाता में निवास कर रहे बिहारी समाज के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न समाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की गयी।
बैठक में विशेष रूप से कौशल कुमार विद्यार्थी, पूर्व विधायक तापस रॉय, उत्तर कोलकाता जिला बीजेपी के अध्यक्ष तमघ्नो घोष और संयोजक शशि अग्निहोत्री उपस्थित रहे। महाशक्ति शिवसागर समिति के महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर और उत्तर कोलकाता महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूर्णिमा चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।