पूर्वी चंपारण : बिहार में पुल गिरने सिलसिला लगातार जारी है। अररिया और सीवान के बाद रविवार को मोतिहारी में भी एक निर्माणाधीन पुल ढलाई के एक दिन बाद ही ध्वस्त होकर भरभरा कर गिर गया।
स्थानीय लोगो के अनुसार पुल का ढलाई शनिवार को हुआ था लेकिन रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुल पूरी तरह घराशायी होकर जमीन पर नजर आ रहा था।
मामला मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड अमवा से चैनपुर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बन रहे पुल की है। बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा था,जिसका करीब 40 फीट हिस्सा जमींदोज हो गया है।
पुल गिरने के बाद जिले में चर्चाओ का बाजार गर्म है,लोग पुल निर्माण में व्यापक पैमाने पर भष्ट्राचार किये जाने की चर्चा कर रहे है,जिस कारण पुल निर्माण में गुणवत्ता को नजरअंदाज किया गया।