कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी इलाके में एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर है। यहां के दोमुहानी इलाके में गुरुवार शाम 5 बजे के करीब बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इस दुर्घटना को लेकर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की गई है।
Enhanced amount of ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate accident:
Rs. 5 Lakh in case of death,
Rs. 1 Lakh towards grievous and
Rs. 25,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2022
हेल्पलाइन नंबरों की सूची
Help Line Nos at HWH
Bsnl 033- 26402241,2242,2243 and 26413660
Helpline nos. at Sealdah Enquiry- 033-23503535/3537
Helpline no. At Malda Station
Rly -72228 & 72229.
BSNL no.
03512-266000
03512-283444
Helpline no. At Malda Station
Rly -72228 & 72229.
BSNL- 03512 266000.
Provided at Enquiry .
खबर विस्तार से : उत्तर बंगाल में भीषण रेल दुर्घटना, पटरी से उतरी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 5 लोगों की मौत