बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना : Helpline Number जारी, मृतकों के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी इलाके में एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर है। यहां के दोमुहानी इलाके में गुरुवार शाम 5 बजे के करीब बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इस दुर्घटना को लेकर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की गई है।

हेल्पलाइन नंबरों की सूची

Help Line Nos at HWH
Bsnl 033- 26402241,2242,2243 and 26413660

Helpline nos. at Sealdah Enquiry- 033-23503535/3537

Helpline no. At Malda Station
Rly -72228 & 72229.
BSNL no.
03512-266000
03512-283444

Helpline no. At Malda Station
Rly -72228 & 72229.
BSNL- 03512 266000.
Provided at Enquiry .

खबर विस्तार से : उत्तर बंगाल में भीषण रेल दुर्घटना, पटरी से उतरी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 5 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *