प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और भारत सऊदी की रणनीतिक साझेदारी की क्षमता को और अधिक अनलॉक करने के तरीकों पर चर्चा की।

Advertisement
Advertisement

जी-20 में भाग लेने के बाद क्राउन प्रिंस की आज से राजकीय यात्रा आरंभ हुई है। सुबह उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के नेताओं की पहली बैठक आयोजित की गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर बताया कि एजेंडे में ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और सामुदायिक कल्याण मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *