बोलपुर1 : तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता शताब्दी राय मंगलवार को बीरभूम पहुँचीं। बोलपुर जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने संदेश दिया। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि बीरभूम तृणमूल का था और तृणमूल का ही रहेगा, पंचायत चुनाव में तृणमूल की ही जीत होगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 8 सितंबर को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठक बुलाई है। इससे ठीक पहले बीरभूम जिला तृणमूल नेतृत्व ने बोलपुर तृणमूल कार्यालय में यह बैठक की। बैठक में बीरभूम जिले की सांसद शताब्दी राय, बोलपुर के विधायक एवं मंत्री चंदनाथ सिंह, जिला समिति सदस्यों के अलावा तृणमूल शाखा संगठनों के नेता मौजूद थे।
पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम के संगठन को मजबूत करने के लिए तृणमूल नेतृत्व हर मुमकिन कोशिश में जुट गया है।
उल्लेखनीय है कि शताब्दी रॉय को आखिरी बार जून, 2021 में बोलपुर जिला तृणमूल कार्यालय में देखा गया था। पिछले एक साल में उन्हें बीरभूम की धरती पर पैर रखते नहीं देखा गया लेकिन अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें फिर से जिला कार्यालय में देखा गया। इसके बाद से वह जिला राजनीति में चर्चा का विषय बन गई हैं।