कोलकाता : बीरभूम जिला अंतर्गत काकड़ातला के नवसन गांव में भाजपा के बूथ उपाध्यक्ष मिथुन बागदी की हत्या के मामले में सीबीआई ने एक अभियुक्त को धर दबोचा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हत्या के मामले में कुल 15 लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से अशोक बागदी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई अधिकारी जांच शुरू होने के बाद एक से अधिक बार अशोक बागदी से पूछताछ कर चुके थे। अंतत: सीबीआई ने अशोक बागदी को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर उसका नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि 12 जून को बीरभूम जिले के ख़यरासोल प्रखंड के कांकड़तला थाना अंतर्गत नवसन गांव में भाजपा बूथ उपाध्यक्ष मिथुन बागदी की हत्या कर दी गयी थी।