कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर बीरभूम नरसंहार का मुद्दा सुर्खियों में है। पिछले साल मार्च महीने में वारदात के समय भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद अब वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल यहां आ रहा है। निजी संस्था “लॉयर्स फॉर जस्टिस” के प्रतिनिधिमंडल फरवरी महीने के इसी आखिरी सप्ताह में वारदात वाली जगह का दौरा करेंगे। आगामी शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिनों तक इस संगठन के प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचकर पीड़ित लोगों से बात करेंगे।इ2सके अलावा वे रायगंज में ध्वस्त किए गए एक मंदिर का भी दौरा करेंगे। शुक्रवार को ही यह प्रतिनिधिमंडल बंगाल आ जाएगा जिन्हें भाजपा का प्रदेश नेतृत्व मार्गदर्शन करने वाला है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य केंद्रीय योजनाओं से वंचित होने वाले लोगों से भी ये लोग बात करेंगे। इनका मकसद लोगों को न्याय दिलाना है।
सूत्रों ने बताया है कि इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद वरीय अधिकारियों की टीम राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी।
प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक अलग से कमेटी तैयार की है जो लॉयर्स फॉर जस्टिस के सदस्यों को घटनास्थल पर ले जाएगी और हर तरह की मदद देगी।