कोलकाता में अब घर बैठे ही मिलेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के इलाके में अब घर बैठे ही लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेंगे। नवनियुक्त मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर निगम का सारा काम पेपरलेस करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने नगर निगम को 41 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। इसे किस तरह से खर्च किया जा सकता है इसे लेकर जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी। मेयर परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक होगी।

मेयर ने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए अब किसी को भी नगर निगम में आने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही स्मार्टफोन के जरिए सारे प्रमाण पत्र डाउनलोड किये जा सकें, इसकी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए नगर निगम में आईटी एक्सपर्ट से बात की जा रही है और जल्द ही इसका क्रियान्वयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *