विवादों में घिरा सिद्धू मूसेवाला के भाई का जन्म, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी उठाए सवाल

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पैदा हुए बच्चे को लेकर नया विवाद हो गया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर पंजाब सरकार पर परेशान करने तथा नवजात के कानूनी दस्तावेज मांगने का आरोप लगाया है। बलकौर सिंह का कहना है कि अभी मां और बच्चे का उपचार चल रहा है।

बलकौर ने इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनौती भी दी है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार को पत्र भेजकर जवाब मांग लिया है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी मां चरण कौर 58 साल की उम्र में मां बनी हैं। चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक का सहारा लिया है। चरण कौर की इस समय उम्र तकरीबन 58 साल है और बलकौर सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल है।इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र भेजकर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। इसमें कहा गया है कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के नियम के मुताबिक 21 से 50 साल की महिलाएं इस तकनीक से मां बन सकती हैं। केंद्र ने चरण कौर की उम्र से लेकर अन्य डिटेल की रिपोर्ट मांगी है।

बलकौर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से निवेदन करना चाहते हैं कि वह उन पर रहम करें। उनका ट्रीटमेंट पूरा होने दिया जाए। मैं यहीं का रहने वाला हूं, कहीं भागने वाला नहीं हूं। आप जहां भी बुलाओगे मैं पेश हो जाऊंगा। मैं सख्त शब्दों में कहना चाहता हूं कि मैं बहुत परेशान हूं। आपकी एक आदत है कि आप हर चीज से बाद में यू-टर्न ले लेते हो। मुख्यमंत्री के सलाहकार उन्हें ऐसी सलाह देते हैं, जिस पर मुख्यमंत्री अपने स्टैंड पर खड़े नहीं हो पाते।

बलकौर सिंह ने कहा कि यदि इस बार उन पर हाथ डालना है तो अच्छी तरह से डालें। क्योंकि, वह यू-टर्न लेने वालों में से नहीं है। वह जान दे सकते है लेकिन यू-टर्न या पीछे हटने वाले नहीं है। मूसेवाला ने भी 28 साल जिंदगी कानून के दायरे में रहकर गुजारी थी। वह पूर्व फौजी हैं और कानून की इज्जत करते हैं।

उन्होंने अभी तक किसी भी तरह से कानून की अवहेलना नहीं की। यदि कहीं भी वह कानून से बाहर गए हैं तो सरकार उन्हें सलाखों में डाल दे। यदि सरकार को उन पर फिर भी यकीन नहीं है तो सरकार उनके खिलाफ पहले मामला दर्ज कर दे। उन्हें जेल में डाल कर फिर मामले की जांच कर ले। वह अपने विश्वास के साथ कह रहे हैं कि ट्रीटमेंट पूरा होने पर वह सभी लीगल डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। बलकौर सिंह के इस वीडियो के बाद कांग्रेस, भाजपा तथा अकाली दल आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर लिया है।

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ उपचार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाए सवाल

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ उपचार पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र में आईवीएफ के कानून का हवाला देकर कहा गया है कि एसिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी(रेगुलेशन) एक्ट 2021 के तहत इसके लिए निर्धारित की गई उम्र 21-50 साल है। जबकि खबरों के अनुसार चरण कौर की उम्र 58 साल में आईवीएफ के माध्यम से बेटे को जन्म दिया है। पत्र में कहा गया है कि पंजाब सरकार इस पर अपना जवाब मंत्रालय को भेजें।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 मार्च को लिखे पत्र में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय से इस मामले में की गई कार्रवाई पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बच्चे के साथ फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमें दिया। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *